गिरा दो साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में भारी पड़ी लापरवाही

संगरूर के गांव भगवानपुरा में दो साल का एक मासूम परिजनों के सामने खेलते-खेलते घर के भीतर खाली पड़े डेढ़ सौ फीट के बोर में गिर गया। बोरवेल में करीब नौ इंच चौड़ी पीवीसी पाइप पड़ी हुई थी।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और अंदर कैमरा डाला गया। कैमरे में बच्चे का हाथ हिलता दिखाई दे रहा है। एनडीआरएफ और सेना के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बच्चे तक ऑक्सीजन सप्लाई पहुंचाई जा रही है

जानकारी के अनुसार गांव शेरों को जाने वाली सड़क के करीब खेत में अजमेर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके बेटे सुखविंदर सिंह का दो वर्षीय बेटा फतेहवीर सिंह घर में ही खेल रहा था। अचानक ही वह कपडे़ से ढके बोर के पास चला गया और उस पर पांव रखते ही बोर में गिर गया। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी।

सूचना मिलते ही एसडीएम मनजीत कौर, डीएसपी हरदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालने के लिए पुलिस बल को बुलाया। इसके बाद बच्चे की मूवमेंट जानने के लिए करीब साढ़े पांच बजे कैमरा अंदर डाला गया तो बच्चे का हाथ हिलता दिखाई दिया। वहीं घटना की खबर लगते ही सांसद भगवंत मान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने की मांग की।

डीएसपी हरदीप सिंह ने कहा कि चार जेसीबी मशीनों से मिट्टी को हटाया जा रहा है। मौके पर डॉक्टरों की टीम को बुला लिया गया है। बच्चे को बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

भारी पड़ी लापरवाही 
जरा सी लापरवाही परिवार को भारी पड़ गई। पुराने बोर से जब पानी आना बंद हो गया तो अजमेर सिंह के परिवार ने नया बोर बनवा लिया। इसके बाद भी कई साल से पुराने बोर को बंद नहीं किया। उसे मात्र कपड़े से ढंककर वहां ईंटें रख दी गई थी। इसी बोर में फतेहवीर गिर गया। हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। शादी के दस साल बाद सुखविंदर सिंह के घर बेटा हुआ था। फतेहवीर पूरे परिवार का लाडला है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*