ये हुई न बात…बिना कोचिंग ICSE बोर्ड परीक्षा में रचा इतिहास, हर जगह हो रही कामयाबी की चर्चा

ICSE RESULT 2024: क्षितिज अपने घर के इकलौते हैं. मां-बाप ने अपने बेटे को चकाचौंध की दुनिया से हमेशा दूर रखा. आज उसी का नतीजा है कि हर क्षितिज की चर्चा हो रही है.

 

अंजलि सिंह राजपूत. आमतौर पर कहा जाता है कि बोर्ड एग्जाम पास करना हो तो स्कूल के साथ ही कोचिंग भी करो, तभी अच्छे नंबर मिल सकते हैं… लखनऊ के रहने वाले क्षितिज ने इस बात को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है. क्षितिज ने सेल्फ स्टडी के दम पर दसवीं  बोर्ड (ICSE RESULT 2024) में 98 परसेंट नंबर हासिल किए हैं. वो गुरुकुल अकेडमी के छात्र हैं.

लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए क्षितिज ने बताया कि वो स्कूल से आने के बाद घर पर ही 2 से 3 घंटे पढ़ते थे. उन्होंने इस दौरान मोबाइल से दूरी बना ली थी. सोशल मीडिया का भी कम इस्तेमाल करते थे. उन्होंने कहा, ‘ इस दौरान मैं कोचिंग नहीं गया. दरअसल कोचिंग आने जाने में काफी समय लगता था. ऐसे में थकावट महसूस होने लगती थी. जिस वजह से फिर घर पर आकर पढ़ने का मन नहीं करता है, इसीलिए मैंने स्कूल से आने के बाद अपना पूरा वक्त घर पर ही सेल्फ स्टडी में दिया’.

से रखा तनाव मुक्त
आपको बता दें कि क्षितिज के पिता हिमांशु भूषण और मां का नाम अनामिका है. क्षितिज अपने घर के इकलौते हैं. मां-बाप ने अपने बेटे को चकाचौंध की दुनिया से हमेशा दूर रखा. आज उसी का नतीजा है कि हर क्षितिज की चर्चा हो रही है.  क्षितिज ने बताया कि बोर्ड एग्जाम का दबाव और परीक्षा की तैयारी के दौरान खुद पर तनाव कम करने के लिए उन्होंने दोस्तों से मिलना और बात करना सही समझा. दोस्तों के साथ थोड़ा वक्त बिताने के बाद वह खुद को रिलैक्स फील करते थे और उसके बाद फिर से पढ़ाई में जुट जाते थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*