महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना और भाजपा (BJP) के बीच सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है। बीजपी 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं. शिवसेना(Shiv Sena), नई सरकार में 50-50 का फाॅर्मूला लागू करने की मांग कर रही है.जबकि भाजपा ने इस मांग को ठुकरा दिया गया है। चुनाव परिणाम के आठ दिन बाद भी सरकार बनने का रास्ता अभी साफ़ नहीं हो पाया है। सरकार बनाने की इस खींचतान के बीच एक किसान (Farmer) की चिट्ठी ने सबको चौंका दिया है. बीड जिले के इस किसान ने बीजेपी और शिवसेना के बीच के मतभेदों के सुलझने और अगली सरकार बनने तक उसके मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है.
जानकारी के अनुसार किसान ने मुख्यमंत्री बनने के लिए राज्यपाल (Governor) भगत सिंह कोश्यारी के नाम पत्र लिखा है और उसे बीड कलेक्टर को सौंपा है. केज तालुका के वडमौली निवासी किसान श्रीकांत विष्णु गडाले ने कहा कि एक तरफ किसानों की समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं, प्राकृतिक आपदाओं के चलते फसलों को नुकसान हुआ है. कुछ इलाकों में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसान कर्ज के बोझ तले दब गया है दूसरी तरफ शिवसेना और बीजेपी मुख्यमंत्री पद का मुद्दा नहीं सुलझा पा रहे हैं.
श्रीकांत विष्णु गडाले ने आगे पत्र में लिखा है कि इस समय किसान परेशान हैं, शिवसेना और बीजेपी सीएम पद का मुद्दा नहीं सुलझा पा रहे हैं तो इस मसले के खत्म होने तक राज्यपाल मुझे सीएम बना दें. मैं किसानों की समस्या हल करूंगा और उन्हें न्याय दिलवा कर रहूंगा.और जितना भी हो सकेगा किसानों के हित में कार्य करूँगा।
Leave a Reply