गोल्डन टेंपल में एक लड़की के मुंह पर तिरंगा बने होने के चलते उसे माथा टेकने से रोक देने का मामला सामने आया है. घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक लड़की है जो हरियाणा की रहने वाली बतायी जा रही है. लड़की के चेहरे पर राष्ट्रीय ध्वज बना हुआ है जिसे एक पगड़ीधारी शख्स न केवल माथा टेकने से रोकता है बल्कि उसे अंदर भी जाने की इजाजत नहीं देता.
वीडियो में लड़की हरियाणवी भाषा बोलते सुनाई पड़ रही है. वहीं, पगड़ीधारी सिख उससे बहसबाजी कर रहा और उसे अंदर जाने से रोकते दिखाई पड़ रहा है. घटना के सामने आने के बाद से एक ओर जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने किसी भी प्रकार से हुए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी है. हालांकि, उन्होंने दावा कर कहा है कि इस युवती के चेहरे पर झंडा, राष्ट्रीय ध्वज नहीं था.
1) A girl was stopped from entering Golden Temple because she had an Indian flag painted on her face.
The man who denied her entry into Golden Temple said, this is Punjab not India. pic.twitter.com/IfUi74poIk
— Anshul Saxena (@AskAnshul) April 17, 2023
कमेटी के महासचिव ने कहा, “ये एक सिख तीर्थस्थल है. हर धार्मिक स्थल की अपनी मर्यादा होती है. हम सभी का स्वागत करते हैं. अगर कोई अधिकारी दुर्व्यवहार करता है तो हम माफी मांगते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “इस लड़की के चेहरे पर बना झंडा, राष्ट्रीय ध्वज नहीं था. इस झंडे में अशोक चक्र नहीं बना हुआ था. बल्कि ये झंडा एक राजनीतिक था.”
वहीं, वायरल वीडियो में स्वर्ण मंदिर के कर्मचारी जिसने लड़की को प्रवेश देने से मना किया था वो ये बोलते हुए सुनाई पड़ा “यह भारत नहीं है, यह पंजाब है.”
Leave a Reply