पटना। इस एक शर्मनाक वीडियो ने बिहार पुलिस की इमेज पर ‘बट्टा’ लगा दिया है। दुनिया बदल गई, लेकिन कुछ पुलिसवाले अभी भी बगैर ‘तेल मालिश’ जनता की फरियाद नहीं सुनती। यह शर्मनाक वीडियो बिहार के नौहट्टा पुलिस थाने की दरहर चौकी का है, जहां सीनियर पुलिस अफसर ने अपने लिए ‘मसाज सेंटर’ खोल रखा है। अफसर को तेल मालिश करने वाली एक फरियादी है।
ये बिहार पुलिस है, जो फरियादी महिलाओं से थाने में तेल की मालिश कराती है.
वीडियो में सहरसा जिले के डरहार ओपी के दारोगा शशिभूषण सिन्हा बताए जा रहे हैं, वीडियो वायरल. pic.twitter.com/BAyW68Vw8R
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) April 28, 2022
ये हैं दरहर पुलिस चौकी के सीनियर पुलिस अधिकारी शशिभूषण सिन्हा। वीडियो में ये चौकी में अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला से तेल मालिश कराते देखे गए। इस दौरान वे फरियादी महिला की मदद के लिए एक वकील से फोन पर कुछ कहते सुने गए। यह चौकी सहरसा जिले में आती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो पुलिस चौकी के रिहायशी क्वार्टर के अंदर शूट किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद सहरसा के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
यह वीडियो 20 दिन पुराना बताया जाता है, जो सोशल मीडिया पर अब जाकर वायरल हुआ है। बताया जाता है कि महिला अपने बेटे को जेल से छुड़ाने की अपील करने थाने पहुंची थी। महिला के बेटे को पुलिस ने किसी मामले में पकड़कर जेल भेज दिया था। यहां थानेदार साहब ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया और बात सुनने से पहले मालिश करने को कहा। जब महिला थानेदार की मालिश कर रही थी, तभी किसी ने वीडियो बना लिया और फिर वायरल कर दिया। एसपी लिपि सिंह को भी यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिये मिला। हालांकि उन्होंने मामले में तुरंत एक्शन लिया। थानेदार को सस्पेंड करने के बाद मामले में जांच बैठाई गई है।
जब महिला मालिश कर रही थी, तब थानेदार ने किसी वकील को कॉल किया। वे कहते सुने गए कि महिला के बेटे की बेल करवा दें, इसके लिए 10 हजार रुपए वे दे रहे हैं। थानेदार शशिभूषण सिन्हा कहते सुने गए कि वकील साहब यह महिला बहुत गरीब-बेचारी है। कितने पैसे भेज दें? कल लिफाफा भेज देंगे। सोमवार को पूरा पता और मोबाइल नंबर देकर भेज देंगे। पप्पू बाबू निवेदन है, देख लीजिए। इसमें 10 हजार रुपए मेरा ही खर्चा है।
Leave a Reply