राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समेत राज्य के 10-15 जिलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए है। यह ई-मेल संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और राम मंदिर ट्रस्ट को भेजे गए हैं।

राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सोमवार रात एक ई-मेल मिला, जिसमें मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी। मेल में लिखा गया था कि अगर सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई, तो मंदिर को विस्फोट से उड़ाया जाएगा। इस धमकी के बाद अयोध्या साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जिम्मेदारी साइबर सेल को सौंपी गई है।

ई-मेल के बाद अयोध्या समेत बाराबंकी, फिरोजाबाद, चंदौली और अलीगढ़ जिलों के प्रशासनिक कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराया गया और सभी गेट सील कर दिए गए। मौके पर डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता तैनात कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं और इसमें कुल 10 से 15 जिलों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। फिलहाल पूरे प्रदेश में पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और संदिग्ध मेल की जांच तेजी से जारी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*