यूनिक समय, लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से जंग जीतने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब शुक्रवार की सायं 8 बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक कोरोना कफ्र्यू लगाने का ऐलान किया है। सरकार ने इस कफ्र्यू को साप्ताहिक बंदी का नाम दिया गया है। अब पूरे प्रदेश में तीन दिन तालाबंदी रहेगी।
सरकार की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार शाम से मंगलवार सुबह तक जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल तथा किराना आदि छोड़कर सभी दुकानें व सेवाएं स्थगित रहेंगी। सख्ती के साथ आदेश का पालन कराने के लिए पहली बार मास्क लगाने पर एक हजार रुपये जुर्माना और दूसरी बार में 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। सरकार ने यह भी साफ किया कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास जारी किए जाएंगे। साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कफ्र्यू भी यूपी में जारी रहेगा।
Leave a Reply