मध्य प्रदेश के गुना जिले से सनसनीखेज वारदात वाली खबर सामने आई है। जहा बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि यह बदमाश काले हिरण का शिकार कर रहे थे, जो हिरण को मारकर ले जा रहे थे। इसी दौरान जब पुलिसवालों ने इन्हें रोकना चाहा तो पुलिस और काले हिरण के शिकारियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना गुना जिले के आरोन इलाके में तड़के 3 से 4 के बीच की बताई जा रही है। जहां इस मुठभेड़ में तीन पुलिस वालों को बदमाशों ने मारा डाला। मृतकों में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शामिल हैं। वहीं पुलिसकर्मियों के ड्राइवर को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर हाईलेवल इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। जो कि सीएम आवास पर होगी। इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा , सीएस, डीजीपी (भोपाल में न होने के कारण वर्चुअली जुड़ेंगे) , एडीजी ईंट., पीएस गृह, पीएस मुख्यमंत्री सहित पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं गुना जिले के एसपी और कलेक्टर भी मीटिंग में शामिल होंगे।
वहीं राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल इस सनसनीखेज पुलिस हत्याकांड के बारे में कहा कि गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र में 7-8 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें पुलिस परिवार के जाबांज एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार नीलेश भार्गव और सिपाही संतराम जी की मौत हो गई है। घटना दुखद और हृदय विदारक है। जिले के पुलिस अधीक्षक और डीजीपी से घटना की जानकारी ली। अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है जो नजीर बने।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए जिले के एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि काले हिरण के शिकार करने वाले सगा बरखेड़ा की तरफ से निकल रहे हैं। इसके बाद हमने टीम बनाई और इनकी घेराबंदी शुरू कर दी। जहां बदमाश शहरोक के जंगल में 4-5 बाइक से बदमाश जाते हुए दिखे। पुलिस को देखते ही शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। पुलिस और शिकारियों के बीच हुईं भिडंत में दुर्भाग्यपूर्ण तीन जांबाज जवानों की मौत हो गई।
Leave a Reply