
चालक को छपकी आने पर हुआ हादसा
मथुरा। नेशनल हाईवे—2 पर मंगलवार को एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक सहित एक बच्ची और महिला बुरी तरह से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह चौमुहां हाइवे पर बने अंडर पास के ऊपर एक लग्जरी कार यूपी 15 एई 4444 मथुरा की तरफ से आ रही थी तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें सवार एक महिला उसकी 5 साल की बच्ची और चालक घायल हो गए। और कार क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को जैत पुलिस ने इलाज के ये अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस कार को क्रेन की मदद से सीधा कराकर चौकी ले गई। कार पलटने का कारण सम्भवतः सुबह के वक्त चालक को नींद की झपकी आना रहा होगा ऐसा पुलिस मानकर चल रही है।
————————————————
Leave a Reply