पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मौत की वजह सिलेंडर में गैस रिसाव है। परिजन शव लेने के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं। युवक फल बेचने का कारोबार करते थे।
परिवार की जीविका चलाने के लिए मुंबई गए करनैलगंज के तीन युवकों की मौत हो गई। मौत का कारण गैस सिलिंडर में गैस रिसाव मानी जा रही है। तीन युवकों के मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों के साथ पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। तीनों युवक मुंबई के नौपाड़ा में आशा सदन में किराए पर रहते थे।
कोतवाली करनैलगंज के मोहल्ला सरफराजगंज के सभासद मोहम्मद साबिर ने बताया कि उनके वार्ड के मोहम्मद आजम (30), सफी अहमद उर्फ छोटकऊ (32) व सईद अली (35) मुंबई के वसई-विरारनगर में फल का व्यापार करते थे। तीनों युवकों का शव उनके किराए के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला है। जिसकी सूचना किसी ने युवकों के मोबाइल से नंबर निकालकर परिजनों को दी तभी से परिजनों में कोहराम मचा है। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद करनैलगंज मंगाने की व्यवस्था की गई है। अभी शव घर नहीं पहुंचा है। मुंबई में रहने वाले करनैलगंज के अन्य लोगों ने बताया कि मुंबई के मानिकपुर थाना क्षेत्र के नौपाड़ा में स्थित आशा सदन में तीनों युवक एक ही कमरे में रहते थे।
घरेलू गैस सिलिंडर पर खाना बनाने के बाद गैस में रिसाव से दम घुटने से तीनों युवकों की मौत हो गई। दो युवकों का शव उनके कमरे में व एक का शव किचन में बरामद हुआ है। मानिकपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मोहम्मद आजम की शादी हो चुकी है जबकि सफी अहमद व सईद अली का विवाह नहीं हुआ था। सभासद के मुताबिक तीनों युवकों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। घटना की सूचना से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Leave a Reply