शुक्रवार को पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रहा है।वही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और उससे सटे पाकिस्तान पर बना हुआ है, जिसके प्रभाव से यूपी में फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है, जो मई अंत तक जारी रहने का अनुमान है। वही 28 मई तक 62 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके बाद जून आखिरी तक मानसून पहुंचने की संभावना है। हालांकि 1 जून से तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी हो सकती है।
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बिजली, तेज हवा/अंधड़, आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। 30 मई तक वेस्ट यूपी में भी बारिश हो सकती है और ईस्ट यूपी के कुछ जिलों में भी बारिश हो सकती है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, मथुरा, आगरा, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, गोरखपुर में मूसलाधार बारिश की संभावना है।
आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, जीबी नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई , हाथरस जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रवि दास नगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, संभल, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती और सुल्तानपुर में गरज के साथ बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
Leave a Reply