
यूनिक समय, मथुरा। राधारानी की नगरी बरसाना में आज लठामार होली के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आज बरसाना में और कल 9 मार्च को नन्दगांव में लठामार होली का आयोजन होगा। इस अद्भुत और ऐतिहासिक पर्व की तैयारी जोरों पर है और जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, योगानंद पांडेय ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है, जबकि हर सेक्टर की जिम्मेदारी एसडीएम, तहसीलदार और सीओ स्तर के अधिकारियों के पास होगी। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए छेड़छाड़ और गुंडागर्दी से निपटने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी और एक गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ता भी तैनात किए गए हैं।
बरसाना के लाडली जी महराज मंदिर जाने और आने के लिए ‘वन वे’ व्यवस्था लागू की गई है, जिससे भीड़भाड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नौ मेडिकल पोस्ट और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।
आकाशवाणी मथुरा-वृन्दावन केन्द्र ने भी इस साल की लठामार होली का प्रसारण किया है, जो आज शाम 5.30 बजे से शुरू होकर 6.05 बजे तक चलेगा। यह आयोजन पूरे क्षेत्र में होली के जोश और उल्लास को और भी बढ़ाने वाला होगा। इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने “वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र” भी घोषित किया है, जो होली खेलने के स्थान से लगभग एक किलोमीटर दूर होगा, ताकि यातायात की कोई समस्या न हो।
Leave a Reply