टिप्स: चोरों से ऐसे बचाएं अपनी कार को, थोड़ी सी सावधानी बचाएगी लाखों का नुकसान

ऑटो न्यूज। बीते सालों में लग्जरी कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। वहीं महानगरों में कार चोरी के मामले दिन—प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय मध्यम वर्ग अपनी जीवनभर की जमा पूंजी खर्च करके परिवार और अपनी सुविधा के लिए कार खरीदता है, उसे कार चोरी हो जाने का डर सताता रहता है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं वो कुछ उपाय जिसकी मदद से आप बहुत कम पैसा खर्च किए अपनी कार की सुरक्षा का ध्यान रख सकते हैं। इन उपायों के जरिए टेंशन फ्री होकर कहीं भी अपनी गाड़ी ले जा सकते हैं।

Save your car from thieves like this a little care will save millions of losses take note tips protect Car protect our Car auto news rps

कार को ‘सुपर सेफ’ बनाना मौजूदा समय में आसान हो गया है। नई कारो में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स आ रहे हैं, जिसमें बिना फिंगरप्रिंट की पचान करें कारें अपनी जगह से मूव नहीं करेगी। इससे आधुनिक कारों तो चोरी के लिहाज से टेंशन फ्री हैं। वहीं यदि आप नई कार नहीं खरीद सकते हैं तो एंटी थेफ्ट फीचर्स जरुर कार में ऐड कर सकते हैं।

सबसे पहले हमें ये सुनिश्चत करना चाहिए कि हमारे पास कोई भी कार हो, हम उसमें GPS यानी Global Positioning System जरूर लगाएं। आजकल हर स्मार्टफोन यूजर इसके बारे में बखूबी जानते हैं। इसी GPS की मदद से आपकी कार को भी ट्रैक करने के काम आसानी से किया जा सकता है। GPS बेस्ड कई तरह की डिवाइस मार्केट में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 500 रुपए से शुरू होती है। इस डिवाइस को कार में ऐसी जगह लगावाएं जहां किसी की नजर ना पड़े। अगर कोई आपकी कार लेकर भागने की कोशिश करेगा, तो आपको अपने फोन पर इसका अलर्ट मिल जाएगा और आसानी से आप अपनी कार ट्रैक कर सकते हैं।

Save your car from thieves like this a little care will save millions of losses take note tips protect Car protect our Car auto news rps

कार को चोरी होने से बचाने के लिए आप अपनी गाड़ी में एंटी थेफ्ट सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम को जरूर लगवाएं। ये डिवाइस आपको 1000-1500 रुपए में मिल जाएगा। इसे कार के टायर के साथ सेट करना पड़ता है, इससे कोई भी आपकी कार टच भी नहीं कर पाएगा।

वैसे तो आजकल कई कारों में सेंटर लॉकिंग सिस्टम पहले से आता है। लेकिन इसके अलावा आप गियर लॉक, स्टीयरिंग लॉक, इग्निशन लॉक, डिक्की लॉक, स्टेपनी लॉक और अतिरिक्त डोर लॉक डिवाइस का इस्तेमाल करके अपनी कार को और ज्यादा सेफ बना सकते हैं। बजार से यह डिवाइस आपको 2 से 3 हजार तक में मिल जाएंगे। अगर आपकी कार के साथ कोई दूसरा व्यक्ति छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो इस सिस्टम में लगा अलार्म बजने लगता है। जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी कार पर खतरा है।

Save your car from thieves like this a little care will save millions of losses take note tips protect Car protect our Car auto news rps
गियर और स्टीयरिंग लॉक लगाकार आप कार की सिक्योरिटी और ज्यादा बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसे तोड़ना बहुत मुश्किल काम होता है। बाजार में स्टेयरिंग लॉक की कीमत 1000 रुपए से लेकर 1200 रुपए होती है। कार को चोरी होने से बचाने के लिए आप अपनी गाड़ी में एंटी थेफ्ट सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम को जरूर लगवाएं। ये डिवाइस आपको 1000-1500 रुपए में मिल जाएगा। इसे कार के टायर के साथ सेट करना पड़ता है, इससे कोई भी आपकी कार टच भी नहीं कर पाएगा।

Save your car from thieves like this a little care will save millions of losses take note tips protect Car protect our Car auto news rps
आजकल ज्यादातर लोग अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए कैमरों का यूज करते हैं, तो फिर कार के लिए क्यों नहीं ? आजकल मार्केट में कई डैशबोर्ड कैमरा मौजूद जिन्हें आप ऐसी जगह फिक्स करवा सकते हैं, जहां किसी की भी नजर उसपर नहीं पड़ सकती है। ये कैमरा अंधेरी रात में भी क्लीयर फुटेज देता है, जिसे आप अपने फोन से लिंक कर सकते हैं।

Save your car from thieves like this a little care will save millions of losses take note tips protect Car protect our Car auto news rps

कार को पार्क करते समय यह जरूर ध्यान रखें कि उसके दरवाजे अच्छी तरह से लॉक हों और शीशे पूरी तरह से बंद हों। इसके अलावा कार में कभी भी चाबी लगाकर न छोड़ें। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी कार के चोरी होने की संभावना को काफी हद तक कम कर सकते हैं और टेंशन फ्री होकर कहीं भी अपनी कार पार्क कर सकते हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*