मथुरा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अंतर्गत एनसीडी क्लीनिक जिला अस्पताल में विश्व हृदय दिवस मनायाा। इसमें लोगों को हृदय से होने वाली घातक बीमारी व उससे बचाव के व्यायाम सुबह और शाम का घूमना, जंक फूड के लिए पदार्थों का कम उपयोग करना आवश्यक बताया। जीवन शैली में परिवर्तन होने से तनाव हाइपरटेंशन आदि बीमारियों को कैसे मुक्त रखा जाए। स्वयं व अपने परिवार वालों को कैसे स्वस्थ रखने के बारे में प्रकाश डाला।
सभी लोगों का निशुल्क परीक्षण एवं पम्पप्लेट वितरण कर जागरूक किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मुकुंद बंसल एवं नोडल अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने ह्रदय दिवस पर उपाथित लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया ,फाइनेंस कम लॉजिस्टिक कंसलटेंट दिव्या चौहान, फिजिशियन अमरचंद फिजियोथैरेपिस्ट राहुल, साइकोलॉजिस्ट नीतू सिंह, साइकाइट्रिक नर्स गौरव कुमार लैब ,विवेक वर्मा टेक्नीशियन हेमलता एवं काउंसलर प्रवीण आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply