मथुरा को सुधारने के लिए एसएसपी उतरे सड़क पर

मथुरा। बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस की सक्रियता नजर आने लगी है एसएसपी पुलिस बल के साथ सड़कों पर गस्त करने के लिए निकल पड़े हैं जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो और अपराधियो में खोप।

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के दिन एसएसपी शलभ माथुर सुबह गणेशराय स्टेडियम में योगा करते हुए नजर आए और फिर शाम को अपनी टीम के साथ बड़ी गुस्सा और साहस के साथ रोड पर गस्त करने लगे। जिसमें 100 से अधिक पुलिस फोर्स के जवान सामिल थे। करीब 60 मिनट के गस्त टाइम में 50 से अधिक सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटाया और लोगों को आने-ंउचयजाने में राहत मिली। एसएसपी शलभ माथुर ने वार्तालाप के समय बताया यह प्रक्रिया नियत्रंण रहेगी। जिससे लोगों को समस्याऐ कम होगीं और अपराधियो को सबक भी मिलेगा। कृष्ण की नगरी मथुरा को सुधारने में एसएसपी शलभ माथुर रोड पर उतर आए हैं| और रोड पर खड़ी गाड़ियों को साइड में कराया और कहा कि रोड पर गाड़ियां खड़ी करने से यातायात के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और इससे दुर्घटना के आसार भी बढ़ जाते हैं यह अभियान करीब 5 दिन से मथुरा शहर में चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा|

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*