आज CM योगी और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते है महत्वपूर्ण बैठक

CM योगी और जेपी नड्डा

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच आज, 8 मार्च को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है। यह बैठक उस समय हो रही है जब बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता जिलाध्यक्षों की सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में हैं और आज शाम को करीब 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली स्थित यूपी भवन से वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस बैठक के दौरान जिलाध्यक्षों के चयन के साथ-साथ यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर आम सहमति बना ली है और इस पर हरी झंडी मिलने के बाद ही लिस्ट जारी की जाएगी। बीते दिनों बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने यूपी का दौरा किया था और जिलाध्यक्षों की सूची तैयार की थी। इसके बाद यूपी बीजेपी के अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा की जाएगी, जिसके लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का यूपी दौरा होने वाला है।

यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है, जिनमें बस्ती से पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह और स्वतंत्र देव सिंह जैसे नेताओं के नाम प्रमुख हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*