आज खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत, लगेगा खनौरी बॉर्डर किसानो का जमावड़ा

किसान महापंचायत

यूनिक समय ,नई दिल्ली। आज खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत होंगी, जिसमे शामिल होने के लिए किसानों का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है। घने कोहरे के होते हुए भी किसान बड़ी संख्या में  महापंचायत में शामिल होने के लिए आयोजन स्थल (खनौरी बॉर्डर) पर पहुंच गए हैं। मंच से विभिन्न किसान नेता अपने विचार साझा कर रहे हैं। महापंचायत में करीब दोपहर 2 बजे प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे, जो 40 दिन से अनशन पर बैठे है।

महापंचायत में पंजाब और हरियाणा से किसान बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। जींद की ओर से भी किसान जत्थे के रूप में लगातार खनौरी बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं। फिलहाल किसान नेताओं का मंच से संबोधन जारी है। एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसानों के हक और अधिकार, और आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की जा रही है। कई संगठनों के नेता सरकार पर दबाव बनाने के लिए एकजुटता का आह्वान कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*