नई दिल्ली। आज यानी 1 अप्रैल 2019 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है। आज से कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। बदले हुए कुछ नियमों से आपको राहत मिलेगी। आज से आपकी जरूरत की कई चीजें सस्ती होने जा रही हैं, जिससे आप कुछ पैसे की बचत कर पाएंगे। आइए जानते हैं आज से कौन सी चीजें खरीदने के लिए आपको कम पैसे चुकाने होंगे…
घर खरीदना हुआ सस्ता- 1 अप्रैल, 2019 से घर खरीदना सस्ता हो गया. GST काउंसिल ने 1 अप्रैल से GST की नई दरें लागू करने का निर्देश दिया है। इसमें अंडर कंस्ट्रक्शन मकानों पर 12 फीसदी की जगह 5 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं अफोर्डेबल हाउस पर जीएसटी 8 फीसदी से घटा कर एक फीसदी कर दिया गया है। इससे घर बनाना सस्ता हो गया. इसका फायदा घर खरीदार को मिलेगा।
लोन लेना सस्ता- आज से सभी तरह का लोन लेना काफी सस्ता हो गया। बैंक अब एमसीएलआर के बजाय, आरबीआई के रेपो रेट के आधार पर लोन देंगे। इससे सभी तरह का कर्ज सस्ता होने की उम्मीद है। आरबीआई के रेपो रेट घटाने के तुरंत बाद ब्याज दर घटाना होंगी. अभी बैंक खुद ही तय करते हैं कि ब्याज दर कब बढ़ानी-घटानी है।
सस्ता हुआ जीवन बीमा – 1 अप्रैल से जीवन बीमा खरीदना सस्ता हो जाएगा. दरअसल, आज से कंपनियां मृत्यु दर के नए आंकड़ों का पालन करेंगी। अभी तक बीमा कंपनियां 2006-08 के डाटा का इस्तेमाल कर रहीं थी, जो कि अब बदलकर 2012-14 का हो जाएगा। इससे जीवन बीमा का प्रीमियम कम हो जाएगा. इस नए बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा 22 से 50 साल के लोगों को होगा।
मोटर इंश्योरेंस के नहीं चुकाने होंगे ज्यादा पैसे- नए फाइनेंशियल ईयर में थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम फिलहाल नहीं बढ़ने जा रहा है। आमतौर पर 1 अप्रैल से मोटर इंश्योरेंस प्रीमयम बढ़ जाती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। दरअसल आईआरडीएआई का प्रीमियम में बदलाव नहीं करने का फैसला है। वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम में बदलाव नहीं किया जा रहा है।
ट्रेन टिकट की रकम हो सकेगी रिफंड
रेलवे आज से यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत कर रहा है। रेलवे अब अपने यात्रियों के लिए संयुक्त पैसेंजर नेम रेकॉर्ड जारी करेगा. इसे ऐसे समझें कि अगर आप एक ट्रेन से यात्रा के बाद दूसरी ट्रेन में सफर करेंगे तो इन दोनों यात्राओं के लिए आपको एक ही पीएनआर जारी किया जाएगा। इस नए नियम के आने से अगर पहली ट्रेन लेट होने के कारण अगली ट्रेन छूट जाती है तो उन्हें अगली यात्रा का पूरा पैसा रिफंड मिलेगा।
Leave a Reply