
यूनिक समय, मथुरा। निरंकारी मिशन के पूर्व मार्गदर्शक बाबा गुरबचन सिंह की शिक्षाओं को याद करते हुए निरंकारी भक्त आज मानव एकता दिवस पर श्रद्धापूर्वक रक्तदान करेंगे।
मीडिया सहायक किशोर गोल्डन ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की करीब 35 सोसायटियों सहित पांच सौ से अधिक शहरों में मानव कल्याण हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 50 हजार से अधिक रक्तदाता मानवता के लिए वैज्ञानिक रैली कर निस्वार्थ सेवा की मिसाल पेश करेंगे।
मथुरा के हाईवे स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन से सुबह 8 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन हो गया है। दस बजे से 12 बजे तक सत्संग भी होगा।
Leave a Reply