वैष्णों देवी के रास्ते में गाड़ी खाई में गिरी, 2 की मौत, 13 घायल
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में यात्रियों से भरी एक गाड़ी खाई में गिर गई है। हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। रियासी जिला जम्मू से कटरा जाने के रास्ते में आता है।
तेलंगाना में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत
तेलंगाना में कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से चार लोग रिश्तेदार का शव लेकर लौट रहे थे।
बंगाल में मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर लीक, 2 की मौत, 6 की हालत गंभीर
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मिठाई की दुकान के एक गोदाम में गैस सिलेंडर लीक होने से बड़ा हादसा हो गया है। दम घुटने से दो लोगों की मौत की खबर है जबकि 6 की हालत गंभीर है।
देश की पहली अमृत भारत ट्रेन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच रेलवे ने एक नई शुरुआत करने की तैयारी कर ली है। जल्द ही अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जो सीता माता और श्रीराम को जोड़ेगी।
आतंकियों से लोहा ले रहे जवानों से मिलने राजौरी जाएंगे सेना प्रमुख
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज राजौरी सेक्टर पहुंचेंगे। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है।
मुंबई में एक फ्लैट में भीषण आग
मुंबई के चैंबूर इलाके में एक फ्लैट में भीषण आग लग गई है। हालांकि फायर ब्रिगेड ने समय से पहुंचते हुए आग पर काबू पा लिया है।
सेना ने पुंछ में सीनियर अधिकारियों को किया तैनात
सेना ने पुंछ में टारगेट किलिंग के मामले को देखते हुए राजौरी में सीनियर अधिकारियों को तैनात कर दिया है। तीन अधिकारियों को यहां शिफ्ट किया है, जिसमें ब्रिगेडियर, कर्नल और लेफ्टिनेंट कर्नल शामिल हैं।
ठाणे में नए वेरिएंट के पांच मरीज मिले
ठाणे नगर निगम क्षेत्र में नए वैरिएंट के पांच मरीज पाए गए हैं, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इस पांचवें व्यक्ति की हालत स्थिर होने के कारण इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
Leave a Reply