मथुरा, धीरेन्द्र सिंह। नया बस स्टैंड पर स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक तरफ तो सरकार अभियान के नाम पर लाखों करोड़ों के बजट को व्यय करने का दावा करती है वहीं दूसरी तरफ वास्तविकता कुछ और ही है। बस स्टैंड परिसर के पश्चिमी तरफ सुलभ शौचालय बने हुए हैं। लेकिन पर्याप्त सफाई के अभाव में पूरे बस स्टैंड परिसर पर गंदगी का साम्राज्य नजर आता है। मूत्रालय में गंदगी पसरी होने के चलते यात्री व राहगीर मूत्रालय के पास दीवार पर मूत्र त्याग करते हैं जिससे वातावरण दुर्गंधमय हो रहा है। परिसर में गंदगी पसरी होने से मच्छरों की भरमार है। सुवह के समय हालात और भी विकट एवं बदतर हो जाते हैं। लोग बस स्टैंड की दीवार के पास शौच करने से भी गुरेज नहीं करते है।
मथुरा नया बस स्टैंड पर स्थित शौचालय इन दिनों बंद रहने के कारण यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यात्री पूनम देवी ने कहा कि स्टैंड परिसर का सुलभ शौचालय जाम रहने से हम लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं, मथुरा निवासी विनोद कुमार ने कहा कि काफी दिनों से शौचालय में सफाई नही है। इस कारण ये बंन्द हो गयी।
Leave a Reply