टोक्यो। ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने आंस्ट्रेलिया को क्वार्टरफाइनल हराकर इतिहास रच दिया है। पहली बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया। भारत के लिए एक मात्र गोल खेल के 22वें मिनट पर गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। अब सेमीफाइनल में टीम का सामना अर्जेंटीना से होगा।
महिला हॉकी क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराने के बाद जश्न मनाती भारतीय खिलाड़ी। 1980 में विमेंस हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था। तब हालांकि सेमीफाइनल फॉर्मेट नहीं था।
ऑस्ट्रेलिया भारतीय महिला हॉकी टीम से हार गई लेकिन इसके बाद इस तस्वीर ने सबका ध्यान खींच लिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की एडविना बोन और ब्रुक पेरिस हार के बाद एक-दूसरे के गले लगकर आंसू बहाए। उनको उम्मीद नहीं थी, हम भारतीय टीम से इतनी बुरी तरह से हार जाएंगे।
मैच में दोनों टीमें लय में दिख रही थी। भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने गोल कर बढ़त बनाई जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रेशर में आ गई। पहला गोल करने के बाद जश्न मनाती इंडियन खिलाड़ी और निराश मुद्रा में ऑस्ट्रेलिया की कर्री सोमरविले और एडविना बोन।
भारत के लिए एक मात्र गोल खेल के 22वें मिनट पर गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। गोल करने के बाद जश्न मनाती हुई गुरजीत कौर।
टीम इंडिया की सविता और चानू पुखरंबम सुशीला मैच के दौरान टीम ऑस्ट्रेलिया की स्टेफ़नी अन्ना केरशॉ के खिलाफ बचाव करती हुई। पूरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया।
पहले क्वार्टर से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाईं थीं। जीत के बाद जश्न मनाती भारतीय टीम औऱ स्टॉफ। भारत का अगला मैच अब अर्जेंटीना से होगा।
टीम इंडिया की नेहा मैच के दौरान टीम ऑस्ट्रेलिया की मारिया विलियम्स और सवाना फिट्ज़पैट्रिक सें गेंद को छीनकर गोलपोस्ट की तरफ ले जाते हुए।
महिला क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की स्टेफ़नी अन्ना केरशॉ गेंद के साथ आगे बढ़ती हुई। मैच में ऑस्ट्रेलिया को गोल करने का मौका मिला निकेल इंडियन डिफेंस के सामने वो कमजोर साबित हुई।
भारत की नेहा और नवनीत कौर क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर जश्न मनाया।
Leave a Reply