पिस्तौल दिखाकर किया टोल फ्री, गाड़ी सवार युवक की दबंगई सीसीटीवी में कैद

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर बुधवार देर रात गाड़ी सवार युवकों की दबंगई देखने को मिली। टोलकर्मी द्वारा टोल मांगने पर युवकों ने पिस्तौल दिखाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद एक युवक ने खुद ही टोल बैरियर जबरदस्ती ऊपर कर गाड़ी निकालकर ले गए।

पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। टोल मैनेजर की शिकायत पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने गाड़ी नम्बर के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टोल मैनेजर अमित सिंह की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, जयपुर की ओर से बूथ नम्बर-19 पर बुधवार रात को एक सफेद रंग की गाड़ी आई। जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एचआर 29 एजे 4458 था। गाड़ी में दो युवक सवार थे। टोलकर्मी यशदीप ने जब गाड़ी चालक से टोल मांगा तो उसने टोल देने की बजाय गाड़ी से हाथ बाहर निकालते हुए पिस्तौल लहराई।

चालक ने टोल कर्मी को जान से मारने की धमकी देते हुए टोल बैरियर खोलने को कहा। इसपर टोल कर्मी घबरा गया और बैरियर खोलने की वाला था कि दूसरा युवक गाड़ी से उतरा और जबरदस्ती बैरियर ऊपर कर गाड़ी निकालकर फरार हो गया। खेड़कीदौला थाना पुलिस के मुताबिक टोल प्रबंधन की ओर से शिकायत मिल गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गाड़ी नम्बर के आधार पर जल्द ही चालक की पहचान कर ली जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*