
यूनिक समय, मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने जानकारी दी कि कल, 8 मार्च को प्रातः 10 बजे श्री राधाकृष्ण युगल सरकार के भाव से भेजे गए गुलाल, अबीर, पटुका, पिचकारी और गुजिया-प्रसाद के साथ एक भव्य यात्रा काशी विश्वनाथ धाम को प्रस्थान करेगी। यह यात्रा श्रीकृष्ण जन्मभूमि से शुरू होकर भागवत भवन, भगवान श्री केशवदेव, मां योगमाया, गर्भगृह और श्री राधाकृष्ण मंदिर से होते हुए श्री कृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार तक पहुंचेगी।
यह गुलाल यात्रा रंगभरी एकादशी के दिन विशेष रूप से आयोजित की जा रही है, जब काशी विश्वनाथ धाम और श्रीकृष्ण जन्मभूमि दोनों ही स्थानों पर होली का उल्लास होता है। इस दिन काशी विश्वनाथ, देवी अन्नपूर्णा और अन्य भक्तगण रंगभरी एकादशी के अवसर पर रंगभरी होली के दर्शन देंगे। इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि से भेजे गए गुलाल का विशेष महत्व है, जो करोड़ों सनातनियों के लिए एक प्रेरणा और सांस्कृतिक संदेश के रूप में देखा जाएगा।
गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, संस्था के सदस्य, ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर भक्तों और ब्रजवासियों को काशी विश्वनाथ धाम में शामिल होने का और इस अद्भुत धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का विशेष अवसर मिलेगा, जिससे वे अक्षुण्ण पुण्य प्राप्त करेंगे।
Leave a Reply