
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। एडीजे सुरक्षा विनोद कुमार ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
गौरतलब है कि लखनऊ में पकड़े गए आतंकवादियों के पास श्रीकृष्ण जन्म स्थान का नक्शा मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पहले यूपी निगरानी समिति के अधिकारियों ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया।
अब लखनऊ से आए एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह के साथ जन्मभूमि की सुरक्षा को मजबूत करने के लिये आगरा जोन के डीआईजी नवीन अरोरा, डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी गौरव ग्रोवर ने श्री कृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा का जायजा। पत्रकारों से बातचीत में एडीजी सुरक्षा ने कहा कि यहां की सुरक्षा काफी मजबूत है लेकिन उसे और ज्यादा मजबूत करने को लेकर और तैयारियां की जा रही है। सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है ।
Leave a Reply