फिर बरपाया तूफान ने कहर, आगरा में दो की मौत, कई लोग घायल

आगरा। आगरा जनपद में तूफान ने एक फिर तबाही मचाई हुई है। तूफान में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तूफान से कई घायल हो गए हैं। तूफान के बाद आई तेज हवा के साथ बरसात ने जीवन को पूरी तरह से अस्त—व्यस्त कर दिया।

आगरा जनपद में दो दिन के अलर्ट के बाद लोगों ने राहत सांस ली थी, लेकिन बुधवार को अपरान्ह बाद ही मौसम बिगड़ गया, जिससे शाम होते ही काले बादल छाने लगे और हवाऐं तेज चलने लगी।

तेज चली रही हवा की रफ्तार ने तूफान का रूप ले लिया। तूफान में मकानों की दीवारें गिर गई। कई पुराने पेड़ और बिजली के पोल भी उखड़ गए। इस बार भी ग्रामीण क्षेत्रों में तबाही हुई।

 


एत्मादपुर बहरन रोड पर दर्जनों पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए। जिससे आवागमन ठप हो गया। खंदौली में आईटीआई कॉलेज की दीवार गिर गई। तूफान के चलते विद्युत पोल व तार टूटने के चलते दर्जनों गांवों में अंधकार रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*