Toxic: यश की ‘टॉक्सिक’ से तारा सुतारिया का ‘रेबेका’ लुक आउट; 200 करोड़ की एक्शन थ्रिलर में दिखेगा दमदार अवतार

यश की 'टॉक्सिक' से तारा सुतारिया का 'रेबेका' लुक आउट

यूनिक समय, नई दिल्ली। कन्नड़ सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) को लेकर सिनेमा जगत में हलचल तेज हो गई है। मेकर्स ने फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री तारा सुतारिया का पहला लुक रिलीज कर दिया है, जिसमें वे ‘रेबेका’ के एक बेहद शक्तिशाली और जटिल किरदार में नजर आ रही हैं। कियारा आडवाणी (नादिया), हुमा कुरैशी (एलिजाबेथ) और नयनतारा (गंगा) के पोस्टर्स के बाद, तारा के इस लुक ने फिल्म की स्टार-कास्ट और कहानी को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

कैसा है ‘रेबेका’ का किरदार?

पोस्टर में तारा सुतारिया को एक ऐसी शख्सियत के रूप में दिखाया गया है जो बिखरी हुई दिखने के बावजूद अपनी आंतरिक शक्ति और दृढ़ता का परिचय देती है। उनके लुक से संकेत मिलता है कि ‘रेबेका’ का किरदार फिल्म में अपनी कमजोरियों को ढाल बनाकर दुश्मनों पर भारी पड़ेगा। तारा सुतारिया के लिए यह फिल्म उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है क्योंकि यह उनकी पहली पैन-इंडिया फिल्म है। ‘अपूर्वा’ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के बाद, अब वे यश के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

200 करोड़ का बजट

‘के.जी.एफ’ के बाद यश एक ऐसी फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं जो भारतीय सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है। फिल्म का निर्माण लगभग 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ किया जा रहा है। यह पहली भारतीय फिल्म है जिसे कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एक साथ लिखा और शूट किया गया है। फिल्म फेस्टिवल सर्किट की मशहूर निर्देशक गीतु मोहनदास इसका निर्देशन कर रही हैं, जो इसे ‘के.जी.एफ’ के रॉ एक्शन से अलग एक नई सिनेमाई ऊंचाई देने की तैयारी में हैं।

यश का ‘रॉकी भाई’ वाला स्टारडम

‘के.जी.एफ: चैप्टर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद, जो वर्तमान में पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है, यश अब ‘टॉक्सिक’ के जरिए वैश्विक स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं। फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस और यश के अपने बैनर ‘मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स’ के तहत बनाया जा रहा है।

रिलीज डेट

मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह तारीख ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा जैसे बड़े त्योहारों के साथ पड़ रही है, जिसका सीधा फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मिलेगा। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम समेत कई भाषाओं में डब कर रिलीज किया जाएगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: BCCI का कड़ा फैसला: मुस्तफ़िज़ुर रहमान IPL 2026 से बाहर, कोलकाता नाइट राइडर्स को खिलाड़ी रिलीज करने का दिया निर्देश

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*