थाने पर हंगामा, आरोपी को सजा दिलाने की मांग
कोसीकलां। मृतक व्यापारी नाजिर के परिजन पुलिस को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। गुस्साए परिजनों के साथ लोगों ने कोसीकलां थाने पर पहुंच हंगामा किया। खुर्शीद ने बताया कि उनका भतीजा नाजिर पुत्र हकमुद्दीन निवासी गांव जमालगढ़ तहसील पुन्हाना, जिला नूंह मेवात हरियाणा अपने गांव से रोजाना पनीर, क्रीम, घी आदि को अपनी सूमो गाड़ी से आगरा सप्लाई के लिए ले जाता है। शुक्रवार-शनिवार की देर रात्रि कोटवन पुलिस चौकी से नाजिम और नाजिर निकल रहे थे।
पुलिस की सूमो गाड़ी ने पीछा करना शुरू कर दिया। केडी मेडीकल हॉस्पीटल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस ने गाड़ी को बैरियल लगाकर रोक लिया। पीछा कर रही सूमो गाड़ी से पुलिस ने सामने से नाजिर को गोली मारी जो उसके कंधे में लगी। गोली लगने के बाद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने मृतक के साथी निसार को पकड़ कर केडी पुलिस चौकी में बंद कर दिया। फिर उसका व मृतक का मोबाइल भी बन्द कर दिया।
रात भर परिजन दोनों को तालाश करते रहे। सुबह भारी संख्या में परिजन कोसीकलां थाने पहुंचे और निसार से मुलाकात की। निसार ने बताया कि पुलिस ने नाजिर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर से ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर लिया और हंगामा काटा। लोगों का गुस्सा देखकर कोतवाली छाता इंस्पेक्टर रवि त्यागी, इंस्पेक्टर शेरगढ़ सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस थाने पर अलर्ट हो गयी। एसपी देहात श्रीचंद के थाने पहुंचने पर गुस्साए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply