उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी

अलकनंदा नदी में गिरी बस

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आज, गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास एक मिनी बस ट्रक से टकराकर खाई में जा गिरी और फिर उफनती अलकनंदा नदी में समा गई। बस में कुल 18-19 यात्री सवार थे, जो केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ की ओर जा रहे थे।

हादसे के तुरंत बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। अब तक एक यात्री का शव बरामद किया जा चुका है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो 9 वर्षीय बच्चे भी शामिल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान सात यात्री बस से बाहर गिरकर बाल-बाल बच गए, जबकि शेष बस के साथ नदी में बह गए। फिलहाल 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन खोजबीन लगातार जारी है।

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता, आईजी नीलेश आनंद भरणे ने पुष्टि की है कि हादसे में शामिल बस अनियंत्रित होकर नदी में गिरी और उसमें 18 लोग सवार थे।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में केदारनाथ और रुद्रप्रयाग क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे हादसे की भयावहता और बढ़ गई। प्रशासन द्वारा राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है और लापता यात्रियों की तलाश हरसंभव प्रयासों के साथ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश: कुल्लू की सैंज घाटी में फटा बादल, जीवा नाले में आई बाढ़ 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*