OMG 2 trailer: फिल्म ओएमजी—2 का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार की धांसू एंट्री से किया एम्प्रेस

नई दिल्ली। भारी विवादों के बाद आखिरकार अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज किया। ट्रेलर काफी इम्प्रेसिव है और इसमें कुछ सवाल भी उठाए गए हैं, जो सभी को सोचने के लिए मजबूर करते हैं। 3.12 मिनट के ट्रेलर में अक्षय शिव का दूत बनकर अपने भक्त की रक्षा करने आते हैं। उनकी एंट्री भी काफी धांसू दिखाई है। अक्षय ने ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

उन्होंने लिखा- शुरू करो स्वागत की तैयारी… 11 अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी #OMG2Trailer आउट। फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में है। इस फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है।

OMG (ओएमजी) 2: भगवान शिव की मदद से न्याय की तलाश में

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 के ट्रेलर की शुरुआत शिव भगवान के डायलॉग से होती है, जो नंदी से अपने भक्त की रक्षा करने के लिए एक दूत को भेजने कहते हैं। वो कहते हैं- नंदी मेरे भक्त पर बहुत बड़ी विपदा आने वाली है, मेरे शिवगण में किसी ऐसे को ले जाओ जो उसकी रक्षा कर सके। इसके बाद भक्त बने पंकज त्रिपाठी की एंट्री होती है, जो शिव के भक्त है और न्याय पाने के लिए अदालत में खड़े हैं। दरअसल, उनके बेटे पर एक गलत काम करने का आरोप लगता है और सभी बच्चे उसका मजाक बनाते हैं।

फिर उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है, जिससे उनके परिवार पर मुसीबत आ जाती है। खुद और अपने परिवार को विपदा से बचाने के लिए वह भोलेनाथ को याद करते हैं। भगवान शिव उन्हें सही रास्ता दिखाते है और वह सही-गलत का फैसला करने के लिए अदालत पहुंच जाते हैं। भगवान शंकर उनकी कैसे मदद करते हैं, यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। ट्रेलर में अक्षय छाए हुए है और जगह-जगह कांति शरण मुद्गल का रोल कर रहे पंकज त्रिपाठी की मदद करते नजर आ रहे हैं।

फिल्म ‘ओएमजी 2’ की सेंसर बोर्ड कट और रिलीज तिथि की घोषणा : OMG 2 Akshay Kumar Movie

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 में सेंसर बोर्ड द्वारा 27 कट लगाने के बाद रिलीज की परमिशन दी है। फिल्म से कई डायलॉग्स और अक्षय के किरदार को बदलने के आदेश दिए गए थे। फिल्म अब अक्षय भोलनाथ नहीं बल्कि शिव के दूत का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। फिल्म अपने तय समय पर यानी 11 अगस्त को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी 2 की टक्कर सनी देओल की फिल्म गदर—2 से होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*