देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में महिला और उनके दो बेटों एवं भतीजे की मौत हो गई। परिवार के सात अन्य लोग बेहद गंभीर रुप से घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। ये तमाम लोग जिस पिकअप में थे वह देर रात सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई और चकनाचूर हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पिकअप में सवार अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। हादसे के बाद सड़क पर लाशें फैल गई गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा चित्तौडगढ़ जिले में उदयपुर – चित्तौडगढ़ नेशनल हाइवे पर हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मंगलवाड क्षेत्र के नजदीक हुए हादसे में सात लोगों की हालत गंभीर है। जिसमें से दो महिलाएं हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने बताया कि मृतका इंदौर निवासी शकीला बानो उदयपुर में रहने वाली अपनी मां सुगरा बाई की मौत के बाद गमी में शामिल हुई थी। बुजुर्ग सुगरा बाई की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। शकीला के साथ उनके बेटों का परिवार, भतीजा और उसका परिवार एंव अन्य लोग थे। इस हादसे में शकीला की मौत हो गइ। शकीला के साथ ही उनके दो बेटे जाहिद और शाहिद भी जान गंवा बैठे। दोनो बेटों के अलावा भतीजे सोहेल की भी जान चली गई। हादसे में घायलों को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंदौर में रहने वाले परिवार के अन्य लोगों को भी सूचना दे दी गई है। वे लोग उदयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
चित्तौडगढ़ पुलिस ने बताया कि देर रात हुए हादसे में परिवार के अन्य सात लोग घायल हैं। उनमें से चार के हाथ और पैर की हड्डियां टूट गई हैं। दो अन्य के सिर में गंभीर चोट लगी है। पिकअप का चालक भी बेहद गंभीर है। हादसे के बाद हाइवे पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस को करीब दो घंटे का समय लग गया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में यही सामने आ रहा है कि पिकअप चालक ने नींद की झपकी ली और पिकअप बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई।
Leave a Reply