फिल्मी दुनिया से एक बहुत ही दुख खबर आ रही है। कन्नड़ फिल्म ‘लव यू राचू’ (Love You Racchu) के सेट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें स्टंटमैन विवेक की मौत (Stuntman Vivek Death) हो गई है। इस घटना ने जहां पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है, वहीं फिल्म की शूटिंग भी तत्काल रुक गई है। यह हादसा तब हुआ, जब कर्नाटक के बिड़दी में फिल्म के एक ऐक्शन सीन की शूटिंग हो रही थी। विवेक तमिलनाडु के रहने वाले थे। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। जबकि स्टंट डायरेक्टर से लेकर फिल्म के प्रड्यूसर और डायरेक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बिजली के तार से लगा करंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सोमवार की है। शूटिंग के वक्त विवेक बिजली के तारों के संपर्क में आ गए। स्टंट के दौरान उनके शरीर में धातु की रस्सी बंधी हुई थी। करंट लगने से मौके पर ही उनकी जान चली गई। इस दौरान शूट कर रहे दूसरे स्टेंटमैन को भी झटका लगा और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिल्म के स्टंट डायरेक्टर विनोद, डायरेक्टर शंकर और प्रड्यूसर गुरु देशपांडे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है।
लीड ऐक्टर ने कहा- हमें जोर की आवाज सुनाई दी
फिल्म के लीड ऐक्टर कृष्णा अजय राव ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया, ‘पिछले कुछ दिनों से हमलोग शूटिंग कर रहे थे। मुझे अच्छे से नहीं पता कि वहां असल में क्या हुआ, कयोंकि मैं तब शूटिंग की जगह से थोड़ी दूरी पर था। मैं ठीक से नहीं देख पाया। मुझे एक जोर की आवाज सुनाई दी, तब मुझे इस दर्दनाक हादसे के बारे में पता चला। हम सभी उस वक्त शॉक्ड हो गए।’
‘जब इंसाफ नहीं मिलता, शूटिंग नहीं होगी’
कृष्णा ने आगे कहा, ‘स्टंट डायरेक्टर्स अपने काम में दखलअंदाजी पसंद नहीं करते हैं। इसलिए उन्हें कोई सुझाव देना भी मुश्किल हो जाता है। मैंने पहले ही सेट पर कुछ लोगों से पूछा था कि स्टंट के दौरान मेटल की रस्सी का इस्तेमाल करना सही है या नहीं। मैं अब तक तक शूटिंग में हिस्सा नहीं लूंगा, जब तक कि विवेक को इंसाफ नहीं मिल जाता।’
Leave a Reply