दर्दनाक हादसाः दो मिनट में खत्म हो गई तीन जिंदगियां, पुलिस को शव के टुकड़े बटोरने में लगे 2 घंटे

राजस्थान के बीकानेर जिले में आधी रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। रात दो बजे के बाद एक ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लड़कों को इस कदर रौंदा कि उनके शवों के टुकड़े सड़क पर तीन सौ मीटर तक फैल गए। शवों के टुकड़े बटोरने में पुलिस को दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे पकड़ा और देर रात गिरफ्तार किया। हादसा जयपुर के गंगाशहर थाना इलाके में स्थित उदयरामसर कस्बे का है।

गंगाशहर पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले तीनों लड़कों की उम्र बीस से पच्चीस साल के बीच है। तीनों लड़के देर रात अपने खेत संभालने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। लगभग हर रात को उनका यही रुटीन था। पुलिस ने बताया कि हादसे में बाइक सवार तीन युवक अरबाज, दिनेश और शाहरुख की जान चली गई। तीनों 21 से 25 साल के बीच की उम्र के हैं । परिवार ने बताया कि रात के समय खेत की देखभाल करने के बाद तीनों लौट रहे थे। दिनेश की कुछ देर पहले ही परिवार से बात हुई थी और परिवार को बोला था कि वह जल्द ही लौट रहा है। घर वाले तीनों का इंतजार कर रहे थे कि कुछ ही देर के बाद तीनों की मौत की खबर घर पहुंची। पुलिस ने बताया कि धराणिया पेट्रोल पंप के नजदीक से गुजरने के बाद तीनों को ट्रेलर रौंदता हुआ निकल गया ।

इस हादसे के बादे में जब लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने गंगाशहर पुलिस ने नोखा पुलिस समेत पूरे जिले की पुलिस को इसकी सूचना दी । नोखा पुलिस ने नाकाबंदी शुर की और कुछ ही देर में नाकाबंदी के दौरान ट्रेलर चालक को पकड़ लिया। ट्रेलर चालक महेन्द्र कुमार है जो हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। ट्रेलर मालिक को भी बुलाया गया है। इस बीच तीनों के शवों को आज दोपहर में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*