
यूनिक समय, नई दिल्ली। आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया। वैश्विक सकारात्मक संकेतों और घरेलू नीतिगत फैसलों के चलते सेंसेक्स ने करीब 1750 अंकों की जोरदार छलांग लगाई। निफ्टी भी 470 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
इस तेजी के पीछे मुख्य कारणों में अमेरिकी सरकार द्वारा चीन से आयातित स्मार्टफोन्स, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को टैरिफ से बाहर रखने का फैसला शामिल है। इसके साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने भी बाजार को मजबूती दी है।
सुबह 9:27 बजे सेंसेक्स 1576.45 अंक यानी 2.10% की बढ़त के साथ 76,733.71 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 2.06% की बढ़त के साथ 23,298.75 पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जो 1100 अंक से अधिक चढ़ गया।
इस रैली में टाटा मोटर्स, HDFC, भारती एयरटेल, L&T और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) जैसे शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। टाटा मोटर्स का शेयर 5% तक उछलकर निफ्टी का टॉप गेनर बन गया। बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी लगभग 3.5% की तेजी देखी गई। आईटी, मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में भी जबरदस्त खरीदारी हुई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो, जापान का निक्केई इंडेक्स 1.15% ऊपर रहा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 1.16% की बढ़त रही। जापान के ऑटो स्टॉक्स, जैसे सुजुकी, माजदा, होंडा और टोयोटा के शेयरों में 4% से 5% तक की तेजी देखी गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.39% चढ़ा, जबकि टेक्नोलॉजी से जुड़ा कोसडैक थोड़ा कमजोर रहा।
भारतीय शेयर बाजार के साथ-साथ अमेरिकी शेयर बाजारों में भी मजबूती का माहौल रहा। डाउ जोन्स 312.08 अंक चढ़कर 40,524.97 पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 और नैस्डैक में भी क्रमशः 0.79% और 0.64% की तेजी आई।
Leave a Reply