ट्रक ने एलपीजी गैस से भरे कैप्सूल टैंकर में टक्कर मारी, हाइवे पर गैस रिसाव होने से मची अफरा तफरी

विक्रम सैनी
यूनिक समय, चौमुहां (मथुरा) । जैंत पुलिस चौकी क्षेत्र में हाइवे पर खड़े एलपीजी गैस के टैंकर में पीछे से आते ट्रक ने टक्कर दी । हाइवे पर हुई भिड़ंत में ट्रक चालक समेत दो लोग घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने गैस के रिसाव ठीक कराकर टैंकर को रिफायनरी भेज दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया ।

जानकारी के अनुसार वृन्दावन कोतवाली अंतर्गत बुधवार की सुबह हाइवे पर भरतिया कट से समीप सड़क किनारे एलपीजी गैस से भरा भारत पेट्रोलियम का कैप्सूल टैंकर खड़ा। दिल्ली की ओर से आते तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी । हादसे में ट्रक का चालक समेत दो लोग घायल हो गए । वही टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा । गैस रिसाव से हाइवे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया ।

कुछ देर के लिए हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दमकल कर्मियों को बुलाने के साथ रिफायनरी के अधिकारियों को सूचना दी । किसी तरह गैस के रिसाव को ठीक कर कैंटर को अनलोड करने के लिए मथुरा में रिफायनरी भेज दिया गया। इधर घायलों को पुलिस ने सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । घायल हरियाणा के जनपद नूह निवासी नसीम और अकबर बताए हैं। नसीम की हालत गंभीर बताई गई है। जैंत चौकी पर तैनात उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि ट्रक सवार दोनों घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*