
यूनिक समय, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है। इस बार मामला ट्रंप के One Big, Beautiful Bill को लेकर है, जिसे लेकर मस्क ने खुलकर विरोध जताया। इसके जवाब में ट्रंप ने मस्क पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका लौट जाने तक की बात कह दी।
ट्रंप ने एक बयान में कहा, “मस्क को अच्छी तरह पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहनों को जबरन थोपने के खिलाफ हूं। किसी भी नागरिक को इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। मस्क को इतिहास में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा सरकारी सब्सिडी मिली है। अगर ये सब्सिडी हटा ली जाए, तो शायद उन्हें अपनी कंपनी बंद करके साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ेगा।”
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि यदि मस्क को सब्सिडी न दी जाती, तो न तो इतनी बड़ी संख्या में रॉकेट लॉन्च होते, न ही सैटेलाइट और ईवी का प्रोडक्शन इस स्तर तक पहुंचता। “हम अरबों डॉलर बचा सकते हैं,” ट्रंप ने कहा।
यह बयान एलन मस्क की उस पोस्ट के बाद आया, जिसमें उन्होंने ट्रंप के प्रस्तावित बिल की आलोचना करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया था। मस्क ने यहां तक कहा कि यदि यह बिल पास होता है, तो वे एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन पर विचार करेंगे।
बता दें की पहले दोनों के रिश्ते अच्छे थे—यहां तक कि ट्रंप के राष्ट्रपति काल में एलन मस्क को एक सरकारी सुधार समिति में भी नियुक्त किया गया था। लेकिन बाद में मतभेद बढ़ने के बाद मस्क ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से दोनों के बीच खटास बनी हुई है। मस्क ने एक बार तो यहां तक कहा था कि ट्रंप उनकी मदद के बिना चुनाव जीत ही नहीं सकते थे, हालांकि बाद में उन्होंने इस टिप्पणी पर खेद भी जताया।
ये भी पढ़ें:- आज 1 जुलाई से बदल गए ये बड़े नियम, लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Leave a Reply