भूकंप से दहला तुर्की, रिक्टर स्केल पर 7.8 की तीव्रता, 159 लोगों की गयी जान

दक्षिणी तुर्कि में शक्तिशाली भूंकप से कई अपार्टमेंट और इमारतें ढह गईं. 7 से 7.9 रिक्टर स्केल के भूकंप को खतरनाक माना जाता है.

तुर्कि के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में शक्तिशाली भूंकप के झटके महसूस किए गए. चारों तरफ तबाही का मंजर देखा जा रहा है. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक कुल 159 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मारे गए लोगों में ज्यादातर लोग माल्टा और सेनलुइर्फ़ा के शामिल हैं. तुर्की के अडाना शहर में 17 मंजिला और 14 मंजिला इमारतें ढह गई.

माल्टा- 23 लोगों की मौत और 420 घायल

सेनलुइर्फ़ा- 17 लोगों की मौत, 67 घायल

उस्मानिया- 7 लोगों की मौत

दियारबकीर- 6 लोगों की मौत और 79 घायल

वहीं, बीएनओ न्यूज के मुताबिक सीरिया में भी भारी नुकसान हुआ है. यहां अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है और 200 लोग घायल हैं. तुर्कि में आए इस भूंकप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई. ये भूकंप दक्षिणी तुर्कि में आया है. यहां कई अपार्टमेंट ढह गए हैं. लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है. वहीं, भूकंप के बाद तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है. हैबरटर्क टेलीविजन ने बताया कि मलत्या, दियारबाकिर और मालट्या के पड़ोसी प्रांतों में कई इमारतें गिर गईं हैं.

भूकंप स्थानीय समयानुसार, सुबह 4:17 बजे लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्विस का कहना है कि सोमवार को दक्षिणी तुर्कि में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. इससे तुर्कि और सीरिया में बड़े नुकसान की खबर सामने आई है. तुर्की की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी एएफएडी का कहना है कि भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई और इसका केंद्र कहारामनमारस प्रांत के पजारसिक शहर में था.

बीएनओ न्यूज के मुताबिक तुर्कि के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि शक्तिशाली भूकंप के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं. इन वीडियो में भूंकप से हो रहे नुकसान को साफ देखा जा सकता है.

कई इमारतें ढहने और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. यहां तक की लोगों को चिल्लाते और भागते हुए देखा जा सकता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*