ट्वीट: कश्मीर को लेकर मलाला पर गुस्सा हुई PAK एक्ट्रेस, प्रियंका चोपड़ा को बनाया निशाना

ऐप्पल ने मंगलवार को अपने नए आईफोन को लॉन्च किया, जिससे दुनिया को ‘आईफोन-11 प्रो’ पर नए तीन-कैमरा वाले सिस्टम की झलक मिली. लोगों ने इसके बाद इंटरनेट पर इसको लेकर खूब सारे जोक और मीम्स शेयर किए. यूजर्स में इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. इसी क्रम में पाकिस्तानी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई भी इस नए आईफोन को लेकर हो रहे चर्चा में शामिल हुईं.

उन्होंने इस नए आईफोन संबंधित एक ट्वीट किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. लेकिन कई कट्टर सोच के पाकिस्तनी यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे कि आपको आईफोन पर बात करने का समय है पर कश्मीर पर बात करने का समय नहीं है. मलाला को अपने कपड़े पर बने डिजाइन और लॉन्च हुए फोन पर ट्रिपल कैमरा के बीच जो समानताएं दिखीं, जिसे उन्होंने ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “क्या ये केवल एक संयोग है कि मैंने उसी दिन इस पोशाक को पहना है, जिस दिन ‘आईफोन-11 प्रो’ को लॉन्च किया गया है.”

इसके बाद कई लोगों ने मलाला की तारीफ की तो कई लोग भड़क गए. कई पाकिस्तानी यूजर सोशल मीडिया पर मलाला के द्वारा कश्मीर के मुद्दे को न उठाने को लेकर उसे भारत और इजराइल का एजेंट तक कहने लगे. ऐसे ही लोगों में पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस मथिरा भी शामिल थी. मथिरा ने कहा कि मलाला को अपनी ड्रेस की चिंता करने की जगह प्रियंका चोपड़ा और कश्मीर पर ट्वीट करना चाहिए.  मथिरा इससे पहले भी कई बार प्रियंका चोपड़ा को निशाना बना चुकी है.

 

पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस आमीना हक ने किया मलाला का समर्थन

मलाला को लेकर मथिरा के इस नकारात्मक ट्वीट पर दूसरी पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस आमीना हक ने मथिरा की जमकर फटकार लगाई. आमीना हक ने लिखा कि ये दुखद है कि मथिरा नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला पर निशाना साध रही हैं और कुछ पाकिस्तानी पब्लिकेशंस इसका साथ दे रहे हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*