ऐप्पल ने मंगलवार को अपने नए आईफोन को लॉन्च किया, जिससे दुनिया को ‘आईफोन-11 प्रो’ पर नए तीन-कैमरा वाले सिस्टम की झलक मिली. लोगों ने इसके बाद इंटरनेट पर इसको लेकर खूब सारे जोक और मीम्स शेयर किए. यूजर्स में इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. इसी क्रम में पाकिस्तानी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई भी इस नए आईफोन को लेकर हो रहे चर्चा में शामिल हुईं.
उन्होंने इस नए आईफोन संबंधित एक ट्वीट किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. लेकिन कई कट्टर सोच के पाकिस्तनी यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे कि आपको आईफोन पर बात करने का समय है पर कश्मीर पर बात करने का समय नहीं है. मलाला को अपने कपड़े पर बने डिजाइन और लॉन्च हुए फोन पर ट्रिपल कैमरा के बीच जो समानताएं दिखीं, जिसे उन्होंने ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “क्या ये केवल एक संयोग है कि मैंने उसी दिन इस पोशाक को पहना है, जिस दिन ‘आईफोन-11 प्रो’ को लॉन्च किया गया है.”
Is this just a coincidence that I wore this dress on the same day as Apple iPhone 11’s launch #iPhone11 pic.twitter.com/k6s4WM4HKq
— Malala (@Malala) September 10, 2019
पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस आमीना हक ने किया मलाला का समर्थन
मलाला को लेकर मथिरा के इस नकारात्मक ट्वीट पर दूसरी पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस आमीना हक ने मथिरा की जमकर फटकार लगाई. आमीना हक ने लिखा कि ये दुखद है कि मथिरा नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला पर निशाना साध रही हैं और कुछ पाकिस्तानी पब्लिकेशंस इसका साथ दे रहे हैं.
Leave a Reply