दो बेटियां अपने दादा-दादी के साथ न्याय के लिए पहुंची एसएसपी कार्यालय

मां पर कैसे करें विश्वास, वह डेढ़ साल पहले छोड़कर क्यों गई!
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। अपने दादा- दादी के साथ न्याय के लिए दो बेटियां एसएसपी कार्यालय पहुंची। यह दोनों वसुंधरा गार्डन थाना हाइवे क्षेत्र की रहने वाली है। इन दोनों बेटियों की मां लगभग डेढ़ साल पहले परिवार से लड़ झगड़ कर उनको रोते छोड़कर अपने मायके चली गई। ंदोनों बेटियों का लालन-पालन दादा -दादी ने किया लेकिन डेढ़ साल बाद इन दोनों बहनों की मां फिर से घर में आ धमकी।

बेटियों समेत दादा- दादी ने विरोध किया तो बेटियों की मां ने मिट्टी का तेल छिड़ककर जान देने की धमकी दी। बेरहम मां की इस धमकी से डरी सहमी हुई दोनों बहने अपने दादा दादी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची।
उन्होंने कहा कि वह अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहती। लगभग डेढ़ साल पहले उनको छोड़ कर चली गई थी। तब उन्होंने हमारे बारे में कुछ नहीं सोचा तो हम कैसे अपनी मां पर विश्वास कर लें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*