वृंदावन (मथुरा)।। थाना कोतवाली इलाके के केशीघाट क्षेत्र में बुधवार की सुबह मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। जिसमें दोनों ओर से हुई मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए। कोतवाली पहुँचे घायलो का पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को धर्मनगरी में यमुना किनारे केशी घाट पर एक ही विरादरी के दो पक्षों में यात्रियों को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से दिनेश और दूसरे पक्ष से मोहन देवी घायल होगये। झगड़े में घायल हुए दिनेश नामक व्यक्ति ने बताया कि वह यमुना के घाटों पर नांव चलाता है। उसी के विरादरी के लोग उसे वहां नांव नही चलाने देते है। आज जब वह कुछ श्रद्धालुओं को नांव घुमाने के लिए ले जाने लगा तो वहां मौजूद लोग उसकी सवारियों को अपनी ओर खींचने लगे। जब उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। वही दूसरे पक्ष की ओर से घायल हुई महिला मोहन देवी ने बताया कि उसका बेटा दुकान पर बैठा हुआ था। दिनेश पक्ष के लोगों ने पहले झगड़े की शुरुआत की है। फिलहाल पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—
Leave a Reply