केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए मिली दो रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड के केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए दो महत्वपूर्ण रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं की कुल लागत 6,800 करोड़ रुपये से अधिक है और ये राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम के तहत “पर्वतमाला परियोजना” का हिस्सा हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि केदारनाथ के लिए 12.9 किलोमीटर लंबा रोपवे प्रोजेक्ट सोनप्रयाग से केदारनाथ तक चलेगा। इस रोपवे के माध्यम से श्रद्धालु महज 36 मिनट में केदारनाथ धाम पहुंच सकेंगे, जबकि वर्तमान में यह यात्रा 8 से 9 घंटे की होती है। इस प्रोजेक्ट पर 4,081 करोड़ रुपये की लागत आएगी और प्रत्येक गंडोला में 36 श्रद्धालु बैठ सकेंगे। इसे ऑस्ट्रिया और फ्रांस के विशेषज्ञों की मदद से विकसित किया जाएगा।

केदारनाथ मंदिर 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। अब यह रोपवे परियोजना तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी और सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच पूरी साल भर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी।

दूसरी ओर, हेमकुंड साहिब के लिए 12.4 किलोमीटर लंबा रोपवे प्रोजेक्ट गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक जाएगा, जो समुद्र तल से 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह प्रोजेक्ट 2,730 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा और हेमकुंड साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को और भी आसान बनाएगा।

इन दोनों परियोजनाओं से उत्तराखंड के पवित्र धार्मिक स्थलों की यात्रा और भी सुलभ हो जाएगी, जिससे तीर्थयात्रियों को नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*