
यूनिक समय, मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की दो मेधावी छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट बौद्धिक क्षमताओं के कारण कोफोर्ज डिजिटल सर्विस कम्पनी में उच्च वेतन वाले पद पर चयनित होने का सम्मान प्राप्त किया है। दोनों छात्राएं इस सफलता से अत्यधिक खुश हैं।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के प्रमुख डॉ. विकास जैन ने जानकारी दी कि हाल ही में कोफोर्ज, एक ग्लोबल डिजिटल सर्विस एवं सॉल्यूशन प्रोवाइडर कम्पनी, के प्रतिनिधियों ने राजीव एकेडमी की बीसीए छात्रा नेहा शर्मा और बीएससी छात्रा रितिका जोशी का मूल्यांकन किया। उनकी सैद्धांतिक और व्यावहारिक क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने उन्हें तीन लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर जॉब ऑफर किया।
संस्थान के प्रमुख अधिकारी, आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल और निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने दोनों छात्राओं को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी। डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी छात्रों से परिश्रम और मेहनत से अध्ययन करने की अपील की।
Leave a Reply