श्रीकृष्ण बाल मेले में दो हजार बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा

यूनिक समय, वृंदावन। वृंदावन बाल विकास परिषद की बैठक में 28 से 31 अक्तूबर तक जयपुर मंदिर में आयोजित हो रहे 21 वें श्रीकृष्ण बाल मेला महोत्सव 2023 के आह्वान पोस्टर को रिलीज किया गया।

परिषद चैयरमैन नवीन चौधरी एडवोकेट व मार्गदर्शक अभय वशिष्ठ ने कहा कि समाज को एक नई दिशा देने के साथ बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए श्रीकृष्ण बाल मेला का बड़ा मंच है।

मेलाधिकारी कुंवर धनंजय सिंह व स्वागताध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम ने कहा कि शिक्षा संस्कृति और संस्कार से ही समाज मजबूत बनता है। हमारे बच्चे इन तीनों से ओतप्रोत होंगे तो निश्चित ही भारत का भविष्य में बनेगा।

श्यामसुंदर गौतम व सुभाष गौड़ लाला पहलवान ने कहा कि बाल मेला के माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं का ज्ञान प्रदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस वर्ष मथुरा जिले सैकड़ों स्कूल-कालेजों से लगभग दो हजार बच्चे गायन, नृत्य, वादन, चित्रकला, हस्तकला आदि में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। संचालन चन्द्रनारायण शर्मा ने किया। जितेंद्र कुमार गौतम ने आभार जताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*