नौकरी के लिए छपरा सदर अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए युवकों को वहां की कुव्यवस्था का मोबाइल पर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। अस्पताल के एक कक्ष में बंद कर दो युवकों की नर्सों ने डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का प्रत्यक्षदर्शी ने वीडियो बना लिया और रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो में दिख रहा कि एक नर्स डंडे से बारी-बारी से दो युवकों की पिटाई कर रही है, दूसरी उसका साथ दे रही है। दोनों युवक गिड़गिड़ा रहे हैं, लेकिन नर्स उन पर लगातार डंडे से वार कर रही हैं। वीडियो में सामने नर्स और इन दो युवक के चेहरे ही दिख रहे हैं लेकिन कुछ और लोगों की आवाज भी आ रही है। संभव है आसपास कुछ लोग मौजूद हों जिनके संरक्षण में नर्सों से दोनों युवकों पिटाई कराई जा रही है। दैनिक जागरण इस मामले में वीडियो की पुष्टि नहीं करता कि वीडियो सदर अस्पताल छपरा का ही है या किसी दूसरे अस्पताल का।
मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए आने की कही जा रही बात
बताया जा रहा के कुछ युवक नौकरी के मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए थे, लेकिन अस्पताल में दिख रही कुव्यवस्था का वीडियो बनाने लगे। यह स्वास्थ्यकर्मियों एवं नर्सों को नागवार गुजरा। मौके पर दो युवक को पकड़ लिया और एक कक्ष में बंद कर उनकी पिटाई की गई।
वीडियो मिलने पर जांच की जाएगी
इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डा. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि घटना की जानकारी मीडिया कर्मियों से मिली है, लेकिन वीडियो मेरे पास नहीं आया है। वीडियो मिलने पर जांच की जाएगी। उन्होने कहा कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार युवक नर्स रूम में घुस कर वहां बैठी नर्स का वीडियो बना रहे थे। युवक द्वारा क्षमा मांगने पर उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में किसी पक्ष ने भगवानबाजार थाना पुलिस से शिकायत नहीं की है।
Leave a Reply