
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में यातायात की समस्या से निजात पाने के लिए शासन ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। लहरतारा से बीएचयू तक एक फोरलेन सड़क और मंडुवाडीह चौराहा व भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर बनाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। इस परियोजना का कुल बजट 476 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
लहरतारा से बीएचयू तक 9.512 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे इस मार्ग पर यातायात की गति में सुधार होगा। वहीं, मंडुवाडीह और भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण किए जाने से यहां लगने वाले जाम की समस्या का हल मिलेगा।
मंडुवाडीह चौराहे पर 56.73 करोड़ रुपये और भिखारीपुर तिराहे पर 118.84 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर बनेगा। इसके साथ ही भिखारीपुर तिराहे पर वाई आकार में फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, जो बरेका से उठेगा और सुंदरपुर तथा चितईपुर मार्गों पर उतरेगा। दोनों स्थानों पर सर्विस रोड का भी निर्माण किया जाएगा, ताकि वाहनों की आवाजाही में कोई रुकावट न आए।
इस परियोजना के लिए शासन ने लोक निर्माण विभाग को काम शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया है, ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। वाराणसी के व्यस्त मार्गों पर इस योजना के लागू होने से यातायात व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद है।
Leave a Reply