
यूनिक समय, नई दिल्ली। क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता भारत बनाम पाकिस्तान का रोमांच एक बार फिर सिर चढ़कर बोलने वाला है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शनिवार, 1 फरवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन इस ‘वर्चुअल नॉकआउट’ मैच से ठीक पहले पाकिस्तान टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शयान गंभीर चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
प्रैक्टिस के दौरान नाक पर लगी गेंद, हुआ फ्रैक्चर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि मोहम्मद शयान एक अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। एक सिनेरियो-बेस्ड प्रैक्टिस मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते समय एक तेज गेंदबाज की गेंद सीधे उनकी नाक पर जा लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक्स-रे रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। इस गंभीर चोट के चलते वह अब वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं रहेंगे। पीसीबी जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा।
सेमीफाइनल की ‘जंग’
बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में होने वाला भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला महज एक साधारण मैच नहीं, बल्कि सेमीफाइनल में प्रवेश का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण टिकट बन चुका है। वर्तमान समीकरणों को देखें तो भारतीय टीम इस वक्त ग्रुप-2 में बेहद मजबूत और अपराजेय स्थिति में है; उसे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने और टेबल टॉपर बनने के लिए बस यह मैच जीतना होगा, यहाँ तक कि कम अंतर से हारने पर भी भारत बेहतर नेट रन रेट के आधार पर क्वालीफाई कर सकता है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी कठिन है क्योंकि उसे न केवल जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि अपने नेट रन रेट (NRR) में भी अभूतपूर्व सुधार करना होगा, जिसके लिए उसे भारत के खिलाफ एक बहुत बड़ी जीत (जैसे 300 रन बनाने पर कम से कम 85-90 रनों से जीत) दर्ज करनी होगी। सेमीफाइनल की समग्र स्थिति अब बिल्कुल साफ हो चुकी है; ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें पहले ही शीर्ष-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं और अब अंतिम एक खाली स्थान के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच यह आर-पार की ‘वर्चुअल नॉकआउट’ लड़ाई है।
पाकिस्तान की हैट्रिक बनाम भारत का दम
टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड से हार के साथ करने के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की है और लगातार तीन मैच जीतकर जीत की हैट्रिक लगाई है। पिछले मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं, भारतीय टीम अपनी निरंतरता और घातक गेंदबाजी के दम पर इस मैच में प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Maharashtra: दोनों NCP विलय की चर्चा थमी; सुनेत्रा पवार के डिप्टी CM बनने पर शरद पवार का बड़ा बयान
Leave a Reply