मारूति की वार्षिक रिव्यू मीट में उमा मोटर्स का दबदबा, जीते आधा दर्जन पुरस्कार

मथुरा। मारूति सुजुकी आटोमोबाइल कम्पनी का दो दिवसीय (18व19 जुलाई) एनुअल बिजनेस रिव्यू मीट का आयोजन वाराणसी में हुआ। इसके आयोजन का उद्देश्य गत वर्ष में कम्पनी के डीलरों द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा कर उनको अवार्ड देकर प्रोत्साहित करना था। इसमें उमा मोटर्स मथुरा के सराहनीय कार्य के लिए कई अवार्ड दिये गये।
इस कार्यक्रम में मारूति के अधिकारीगणों ने उमा मोटर्स को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए कई अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया। जिनमें उमा मोटर्स को सर्वश्रेष्ठ मार्केटशेयर, सर्वश्रेष्ठ रूरल ग्रोथ, सर्वश्रेष्ठ एनरॉलमेंट इन मारूति ड्राइविंग स्कूल, सर्वश्रेष्ठ मारूति जेन्यून एसेसरीज के साथ—साथ सर्वश्रेष्ठ एसबीआई पेनीट्रेशन नेक्सा का अवार्ड दिया गया। इन अवार्ड को इस मौके पर मारूति से पंकज प्रभाकर सीबीएच, अरून सिहं भाटी आरएम, विकास गुप्ता आरएम व कुनाल विज एएम ने उमा मोटर्स के एमडी पवन चतुर्वेदी व डायरेक्टर गौरव चतुर्वेदी को प्रदान करके गौरवांवित किया।
इस वाषिक रिव्यू मीट में मथुरा से उमा मोटर्स के एमडी पवन चतुर्वेदी, डायरेक्टर गौरव चतुर्वेदी, पीयूष चतुर्वेदी व पार्थ चतुुुुर्वेदी के साथ जीएम संतोष नवाये ने भाग लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*