छाता पुलिस को बड़ी कामयाबी, तीन अंतरराज्यीय शातिर अपराधी दबोचे

संवाददाता
यूनिक समय, छाता (मथुरा)। कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तीन अंतरराज्यीय शातिर अपराधियों को दबोचा है। पूछताछ में उन्होंने मथुरा की गैस एजेंसी के कैशियर से की गई लूटपाट की घटना में शामिल होना स्वीकारा। राजस्थान पुलिस भी इन शातिरों की तलाश में जुटी थी। शातिर बदमाशों से चोरी की कार, अवैध पिस्टल व तमंचा और लूट की रकम भी बरामद की गई है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी की अगुवाई में पुलिस छाता- शेरगढ़ रोड पर चेकिंग कर रही थी।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें राहुल उर्फ राहुल काणा पुत्र रूप सिंह निवासी जाटौली, अर्जुन पुत्र निर्भय निवासी नौगाया थाना चिकसाना भरतपुर राजस्थान व युवराज पुत्र मुकेश सिंह निवासी रारह थाना उद्योगनगर (भरतपुर) को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भरतपुर से चुराई एक क्विड कार, थाना सदर क्षेत्र मथुरा की गैस एजेंसी से लूटे हुए 7000 रुपये, एक पिस्टल देशी 32 बोर 5 कारतूस 32 बोर,एक तमंचा 315 बोर बरामद किए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रिंकू कुमार तथा उप निरीक्षक अमित भाटी आदि शामिल थे।

मथुरा और भरतपुर में कई वारदातों को दिया था अंजाम
यूनिक समय, मथुरा। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों अभियुक्त भरतपुर राजस्थान के अभ्यस्त अपराधी हैं। पूर्व में भरतपुर व मथुरा जिले के विभिन्न थानों से डम्पर चोरी व लूट जैसी कई घटनाओं में जेल जा चुके हैं। पिछले एक माह में भरतपुर राजस्थान के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पेट्रोलपम्प लूट, मेडिकल स्टोर पर फायरिंग करके लूट, ट्रक चालकों से लूट, व कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। भरतपुर पुलिस इन शातिरों की तलाश कर रही थी। गैंग लीडर राहुल ठाकुर उर्फ राहुल काणा 2019 के अन्त से पहले भरतपुर और फिर मथुरा जेल में निरुद्ध था । मार्च 2021 में जमानत पर बाहर आने के उपरान्त इसने पुन: अपनी गिरोह सक्रिय कर लिया। जेल से बाहर आने के दो दिन बाद ही उसने मंशो, गुड्डू और अर्जुन के साथ थाना सदर मथुरा क्षेत्र में गैस एजेंसी लूट को अंजाम दे दिया । जिनमें से दो अभियुक्त मंशो और गुड्डू पूर्व में भरतपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*