
वृन्दावन। गांव सुनरख रोड स्थित लोटस गार्डन कॉलोनी के समीप टवेरा कार ने 3 बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों बाइक सवार घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना में घायल सतेंद्र के अनुसार वह और उसके चाचा के लड़के 13 वर्षीय अवधेश एवं 18 वर्षीय अखिलेश बाइक पर सवार होकर वृंदावन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लोटस गार्डन कॉलोनी के समीप सामने से तेज गति में आ रही टवेरा कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे तीनों घायल हो गए। वहीं घटना के बाद चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां अवधेश और अखिलेश की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें नयति हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जबकि अखिलेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।
Leave a Reply