संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली अंतर्गत धौलीप्याऊ क्षेत्र स्थित हनुमान नगर में हुई युवक की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया। दोस्त ने ही पैसे के लेनदेन को लेकर उसके सीने में गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 55 घंटे में बाल अपचारी दोस्त को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले हनुमान नगर धौलीप्याऊ निवासी युवक साहिल उर्फ मोन्टी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में साहिल उर्फ मौन्टी के बाबा डंबर खान ने कोतवाली में 18 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके नाती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में चार लोगों पर शक जाहिर किया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज आदि को खंगाला तो मामला साफ होता नजर आया।
पुलिस ने उसके दोस्त (बाल अपचारी) को हनुमान नगर तिराहे से रेलवे स्टेशन की और जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण पैसे का लेनदेन बताया गया। एसपी सिटी एमपी सिंह के मुताबिक साहिल उर्फ मोन्टी के फोन पर लास्ट कॉल उसके इसी दोस्त की थी। पुलिस ने गिरफ्तार दोस्त (बाल अपचारी) को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध अमित कुमार बैनीवाल, उप निरीक्षक सोहन वी सिंह, बीएसए पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार, बंगाली घाट चौकी प्रभारी अनुज कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी धौलीप्याऊ प्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी बाग बहादुर अमित कुमार एवं वीरेंद्र कुमार के अलावा सर्वलांस टीम शामिल थी।
Leave a Reply